
Bhopal Latest News : अतिक्रमण से शहर के सौंदर्य पर लगता ग्रहण
भोपाल, रवि साहू
Bhopal Latest News : भोपाल : शहर की सड़कों पर फैला अतिक्रमण स्थायी समस्या बनकर रह गया है। चौराहों, सड़कों बाजारों में अतिक्रमण से शहर के सौंदर्य पर तो ग्रहण लगा रहा है। दुकानदार दुकानों का सामान बाहर सड़क पर रखकर बेच रहे हैं।
Bhopal Latest News : इस कारण आए दिन ट्रैफिक जाम हो रहा है। इस वजह से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है।नगर निगम द्वारा कार्यवाही नही करना भी कई सवाल पैदा करता है।बाजार में ओटो ड्राइवर आपनी गाड़ियों को सड़क पर कहीं भी खड़ी कर रहे हैं। इसके साथ दुकानदार सड़क पर सामान रखे हुए हैं।
इस कारण सड़कें सिकुड़कर छोटी रह गयी।स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण शहर के लिए गंभीर समस्या बन रहा है।जहाँगीराबाद बाजार में फैले अतिक्रमण को लेकर नगर निगम तो सजग नही हुआ बल्कि जहाँगीराबाद थाने के नवागत थाना प्रभारी संजय सिंह सोनी ने अतिक्रमण को
लेकर बीड़ा उठाया और व्यापारियों से स्पॉट पर जाकर चर्चा की ओर समझाइश देकर सड़को पर से अतिक्रमण को हटवाया।उनके इस कदम की रहवासियों ने तारीफ की तो वही जनप्रतिनिधियों ने भी थाना प्रभारी का आभार जताया।वार्ड 34 के पार्षद पप्पू विलास
ओर वार्ड 42 के कांग्रेस पार्षद अजीजुद्दीन ने कहा कि वह अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे है अतिक्रमण हटवाने को लेकर कई बार अतिक्रमण अधिकारी को भी पत्र दिया लेकिन अमले की कमी का हर बार हवाला देकर टाल दिया जाता है।