भोपाल आरक्षक सौरभ शर्मा मामला : रायपुर के कारोबारी से भोपाल में पूछताछ, जानें मामला
भोपाल आरक्षक सौरभ शर्मा मामला : रायपुर के कारोबारी महेंद्र गोयनका पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसते हुए भोपाल में उनसे 48 घंटों से पूछताछ की जा रही है। यह पूछताछ आरक्षक सौरभ शर्मा मामले के तहत हो रही है।
महेंद्र गोयनका पर आरोप है कि उन्होंने भोपाल में करोड़ों रुपए का निवेश किया है। आयकर विभाग इस निवेश और अन्य वित्तीय लेनदेन को लेकर गहन जांच कर रहा है।
इस मामले में आयकर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, और पूछताछ से जुड़े अहम खुलासे होने की संभावना है।
