
Bhopal Breaking : खाद्य विभाग की बड़ी करवाई...
Bhopal Breaking : भोपाल : खाद्य विभाग की बड़ी करवाई : ISBT से बस क्रमांक MP 07 P 2123 पर ग्वालियर से भोपाल लाये गये 40 डलिया (लगभग 16 क्विंटल) मावा पकड़ा गया…सुबह 06.00 बजे से खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी ISBT पर आने
वाले बसों को चेक कर रहे थे.. इस दौरान लगभग 16 क्विंटल मावा पकड़ा गया.. मावे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया..खाद विभाग ने अपनी कस्टडी में लिया मावा
भोपाल में खाद्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए ISBT से बस क्रमांक MP 07 P 2123 पर ग्वालियर से लाए गए लगभग 16 क्विंटल मावा को पकड़ा।
यह कार्रवाई सुबह 06:00 बजे से शुरू हुई, जब खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने ISBT पर आने वाली बसों की जांच करना शुरू किया
.मुख्य बिंदु:
पकड़ा गया मावा: 40 डलिया (लगभग 16 क्विंटल) मावा।
जांच प्रक्रिया: अधिकारियों ने बसों की चेकिंग की और मावे का सैंपल जांच के लिए भेजा।
कस्टडी में लिया गया: खाद्य विभाग ने पकड़े गए मावे को अपनी कस्टडी में ले लिया है।
यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है, जिससे अवैध और असुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोका जा सके