Bhopal Breaking : भोपाल : IT सेक्टर में निवेश के लिए MP सरकार का अहम कदम मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025” की तैयारियों में जुटी हुई है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद अलग अलग शहरों में जा कर उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं
और उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं, पिछले दिनों वे मुंबई गए, कोयंबटूर गए और अब उनका पड़ाव बेंगलूरु मे है, जहाँ सीएम डॉ मोहन यादव ने आज उद्योगपतियों से चर्चा की।
मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए किये जा रहे विशेष प्रयासों के तहत यह फरवरी 2025 में होने वाले “इन्वेस्ट मध्य प्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025” से पहले ‘रोड़ टू जीआईएस’ श्रृंखला चल रही है
और बेंगलुरु टूर इस का हिस्सा है। GIS-25 में आईटी सेक्टर में उद्योगपतियों को निवेश के लिये आमंत्रित करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बेंगलूरू में इंटरेक्टिव सेशन में उद्योगपतियों से चर्चा की है।
Bhopal Breaking
बेंगलूरु विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस, आईबीएम जैसी कई बड़ी आईटी कंपनियों का हब है। सीएम ने आज जिन उद्योगपतियों से चर्चा की है, उनमें मुख्य रूप से निविडिया कंपनी से विशाल धुपर, गूगल इंडिया रीजन से विक्रम सिंह
बेदी, आर्यन कैपिटल पार्टनर से मोहन दास पई, किर्लोस्कर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड से विक्रम गीतांजलि विक्रम किर्लोस्कर इंफोसिस से नीलाद्री मिश्रा, ग्रो कंपनी से ललित केसरे, कयन्द्रील इंडिया से लिंगराजु सावकार, सत्ताव ग्रुप से
महेश खेतान सल्लरपुरिया, DHL ग्लोबल फॉरवाडिंग से गणेश कुमारसुरीर और मिस विनी कोलाठुर, डेलॉयट से रोमन शेट्टी, बोस्च सॉफ्टवेयर से देबासिस बिसोई, टेक महिंद्रा से आरबी नरसिम्हन, हिंदुस्तान कोका-कोला से हिमांशु
प्रियदर्शी समेत कुल 23 उधोगपतियों के साथ सीएम ने चर्चा की। इस सत्र में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ (आईटीईएस), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम), कपड़ा और
परिधान, एयरोस्पेस और रक्षा, ऑटोमोबाइल और ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस संबंधी उद्योगों के प्रदेश में निवेश पर विस्तृत चर्चा की गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.