
Bhool Chuk Maaf : राजकुमार राव की कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट आई सामने...
Bhool Chuk Maaf : राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत कॉमेडी फिल्म, Bhool Chuk Maaf की रिलीज डेट आखिरकार घोषित हो गई है। मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर 9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने की जानकारी दी। पोस्टर में अपनी हल्दी में अटक गए रंजन और तितली का कैप्शन दिया गया, जो फिल्म की अनोखी कहानी की झलक देता है।
Bhool Chuk Maaf : फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी शादी तय हो चुकी है, लेकिन राजकुमार राव का किरदार हल्दी की रस्म वाले दिन में ही फंसकर रह जाता है और समय के लूप से बाहर नहीं निकल पाता। यह टाइम-लूप कॉमेडी लुका छुपी और जरा हटके जरा बचके के निर्माता दिनेश विजान की नई पेशकश है, जिसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। पहले फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जाट जैसी बड़ी रिलीज से बचने के लिए इसे मई तक खिसका दिया गया।
Bhool Chuk Maaf : MADDOCK फिल्म्स की यह साल की तीसरी बड़ी रिलीज होगी, जिसके टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब देखना यह है कि क्या यह अनोखी प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर भी दर्शकों का दिल जीत पाएगी।