
Bhilai News भिलाई के महिला थाने में प्रेम विवाह का साइड इफेक्ट....देखें वीडियो
Bhilai News : भिलाई : भिलाई के महिला थाने में प्रेम विवाह का साइड इफेक्ट देखने को मिला लव मैरिज के बाद लिए जा रहे बयान के दौरान दो पक्षों के बीच जबरदस्त मार पिटाई हो गई
वह भी महिला थाने के अंदर ही मामला भिलाई के महिला थाने का है जहाँ एसडीएम बयान के दौरान लड़की के मामा और पिता ने लड़के के पिता के साथ मारपीट कर दी इस दौरान लड़की की तरफ से आए
महिला वकीलों ने इसका वीडियो भी बना लिया लड़की के द्वारा प्रेम विवाह को लेकर उठाए गए इस कदम से उसके माता-पिता इस कदर आक्रोषित थे कि उन्होंने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा उसके साथ भी मारपीट कर दी
अचानक हुई हाथापाई से पुलिसकर्मी भी हड़बड़ा गए जैसे तैसे पुलिस कर्मियों ने स्थिति संभाली लड़की और महिला वकीलों ने महिला थाने में ही हुई मारपीट की घटना को लेकर सवाल खड़े करते हुए कई तरह के आरोप प्रत्यारोप पुलिस पर भी लगाए हैं