
Bhagavad Gita Found Safe in Ahmedabad Plane Crash
Bhagavad Gita Found Safe in Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद : गुरुवार को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद विमान में लगी आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही सेकंड में पूरा ढांचा जलकर राख हो गया। आग की तपिश इतनी तीव्र थी कि लोहे के हिस्से तक पिघल गए और आसपास मौजूद पक्षी व जानवर भी इस अग्निकांड में झुलस गए।
हालांकि इस भीषण तबाही के बीच जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में आई, वह थी भगवद् गीता की एक सुरक्षित प्रति। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राहत और बचाव कार्य में लगे एक युवक को भगवद् गीता हाथ में लिए हुए देखा जा सकता है। युवक के अनुसार, इस धार्मिक ग्रंथ का कवर और शुरुआती कुछ पन्ने तो थोड़े जल गए, लेकिन बाकी सभी पृष्ठ, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की चित्रात्मक छवियां हैं बिल्कुल सुरक्षित हैं।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं जन्म दी हैं। कुछ लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं। वायरल वीडियो में युवक कहते सुना गया “यह भगवान का संकेत है कि हमें उनकी वाणी की ओर लौटना चाहिए।”
Bhagavad Gita Found Safe in Ahmedabad Plane Crash: वहीं दूसरी ओर, इस हादसे का दर्दनाक पक्ष भी सामने आया। अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद मिले 265 शवों में से केवल 6 की ही पहचान हो सकी है। जिनके चेहरे पहचानने लायक बचे थे, उनके शव शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिए गए। बाकी शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह हादसा जहां एक ओर पूरे देश के लिए शोक का विषय बन गया, वहीं मलबे से सुरक्षित मिली भगवद् गीता ने एक आध्यात्मिक बहस को जन्म दे दिया है क्या यह आस्था की शक्ति का संकेत है या फिर मात्र एक संयोग?