
Air India flight crash
Air India flight crash: अहमदाबाद/नई दिल्ली। अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे के एक दिन बाद शुक्रवार को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने ब्लैक बॉक्स को खोज लिया है। यह हॉस्टल की छत पर मिला। इसके जरिए पता चल सकेगा कि क्रैश होने के पहले आखिरी पलों में क्या हुआ था।
Air India flight crash: एयर इंडिया की फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग मौजूद थे। इसमें से एक यात्री की जान बच गई। मरने वालों में राजस्थान से 13, एमपी, हरियाणा और बिहार के एक-एक लोग शामिल हैं। उधर, पूर्व सीएम रूपाणी के शव की पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है। मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजन के DNA टेस्ट लिए जा रहे हैं।
Air India flight crash: रेक्स्यू टीम ने 270 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। इनमें से 7 की बॉडी को DNA टेस्ट के बाद परिजन को सौंप दी गई है। 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे। 5 मृतक उस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के हैं, जहां प्लेन क्रैश हुआ था। हादसे के वक्त हॉस्टल में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
Air India flight crash: ब्लैक बॉक्स क्या है?
ब्लैक बॉक्स, जिसे फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) के रूप में जाना जाता है, विमान की उड़ान से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा और कॉकपिट की बातचीत को रिकॉर्ड करता है। ये दुर्घटना के कारणों की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता है, लेकिन ये नारंगी रंग का होता है, जिसे इंटरनेशनल ऑरेंज कहा जाता है। ये रंग इसे मलबे में आसानी से पहचानने में मदद करता है।
Air India flight crash: टेक-ऑफ के कुछ देर बाद मेडिकल कॉलेज पर गिरा विमान
लंदन जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट, अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर पर आकर टकरा गई। हादसे के ठीक पहले पायलट ने ‘मेडे कॉल’ यानी इमरजेंसी सिग्नल भेजा था, लेकिन फिर संपर्क टूट गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.