
Bemetra Crime Breaking : 30 वर्षीय युवक ने निजी स्कूल में लगाया फांसी…
Bemetra Crime Breaking : बेमेतरा :…..बेमेतरा के एक निजी स्कूल में काम करने वाली आया के पति जामेंद्र यादव ने स्कूल परिसर में बन्द कमरे के अंदर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा लिया…..
Bemetra Crime Breaking : बताया गया की पत्नी मायके गई हुई थी, मृतक युवक अकेला था…..गमछे से फांसी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया…..मौके पर मृत युवक का पिता घर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई…..
पुलिस को सूचना दी गई जानकारी होते ही तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा किया…..शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाये है…..मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है…..