
Bastar Lok Sabha : कवासी लखमा के बिगड़े बोल...सियासी पारा फिर हाई....
Bastar Lok Sabha : बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… इस वीडियो में वे ग्रामीणों को क्षेत्रीय बोली गोंडी में कहते नजर आ रहे हैं कि कवासी लखमा जीतोड़ नरेंद्र मोदी ढोलतोर……
Bastar Lok Sabha : यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा……. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई इस टिप्पणी पर अब राजनीति गरमा गई है।
दरअसल, वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है जब कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर जिले के कुटरू गए हुए थे….. जहां नैमेड गांव में लखमा ग्रामीणों के बीच चुनाव प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे और सैकड़ों ग्रामीणों के बीच भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
कवासी लखमा ने ई वी एम मशीन में उन्हें किस तरह से वोट देना है ये बताया और अपने चिर परिचित अंदाज में ईवीएम के बटन दबाने से निकलने वाली आवाज निकाली ( पी….बोले) फिर गोंडी बोली में कहा कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म राम-राम। वहां मौजूद लोगों ने लखमा के इस बयान का वीडियो बना लिया।
जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी वे अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।