
Banswara Rajasthan News
Banswara Rajasthan News
Banswara Rajasthan News : बांसवाड़ा : बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया बयान भारी पड़ गया है. गुरुवार को निर्वाचन विभाग ने बयान को लेकर बामनिया को नोटिस जारी किया है.
Maharana Pratap Jayanti 2024 : काशीपुर मे बड़ी धूम धाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती l
Banswara Rajasthan News : बामनिया के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है.मामले में बामनिया को दो दिन के भीतर जवाब देना होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत सिंह यादव ने
बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसके आधार पर निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशानुसार नोटिस जारी किया गया है और दो से तीन दिन के अंदर उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है.
गौरतलब है पिछली राजस्थान विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए है. बांसवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस की सीट पर विधायक चुने गए बामनिया ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. आदिवासी बहुल सीट बांसवाड़ा से तीन बार विधायक चुने जा चुके बामनिया की गिनती आदिवासी बहुल इलाके बड़े नेताओं में की जाती है.