
Bandhavgarh Tiger Reserve वैश्विक धरोहर है बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व, 165 बाघ और 100 से अधिक तितलियों की दुर्लभ प्रजातियाँ मौजूद
Bandhavgarh Tiger Reserve : भोपाल : वैश्विक धरोहर है बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व 165 बाघ और 100 से अधिक तितलियों की दुर्लभ प्रजातियाँ मौजूद उमरिया जिले का विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व वैश्विक धरोहर है।
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे पहली बार दो दिवसीय बटरफ्लाई सर्वे टाइगर रिजर्व के 15 कैम्पों में 61 सदस्यों ने रिजर्व के जंगलों में पैदल सर्वे किया
सर्वे शीट पर तितलियों की जानकारी को अपडेट किया। दो दिवसीय सर्वे में तितलियों की 100 से अधिक प्रजातियाँ पायी गयीं।
इनमें 5 से अधिक तितलियाँ दुर्लभ प्रजाति की हैं। कॉमन रैड आई, ब्लैक राजा, किंग क्रो और इंडियन डॉर्ट लेट जैसी तितली भी सर्वे में पायी गयी।
तितलियों के सर्वे में मोबाइल एप का उपयोग नहीं किया गया। हाथ से ही सर्वे शीट में पैन से जानकारी को अपडेट किया गया।