
Ban On Making Reels
Ban On Making Reels
Ban On Making Reels : देहरादून : चार धाम के बाद अब कैंची धाम पर भी रील बनाने पर लगा प्रतिबंध वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने पर लिया जायेगा सख्त एक्शन कैंची मंदिर की स्थापना दिवस पर मंदिर परिसर में होगा भव्य कार्यक्रम
MP Bhopal News : छत्तीसगढ़ समेत राजस्थान, ओडिशा ने मप्र से मांगे 4-4 बाघ…
Ban On Making Reels : 15 जून को कैंची महोत्सव के चलते बड़ी संख्या में पहुचेंगे श्रद्धालु मंदिर परिसर के आसपास वाहनों के हॉर्न बजाने और रील बनाने पर प्रतिबंध नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने जारी किए आदेश
श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए मजिस्ट्रेट व अधिकारी किए गए हैं तैनात भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी की जायेगी तैनात डीएम ने मंदिर परिसर व पुल के आसपास नदी में विशेष सतर्कता बरतने की कही बात शिप्रा नदी में स्नान पर भी लगाई गई रोक