Balrampur News : बैंक के लाइन से परेशान ग्रामीण…वीडियो देखें

Balrampur News

Balrampur News

Balrampur News : बलरामपुर : जिला मुख्यालय बलरामपुर में अपने खातों के केवाईसी कराने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ बैंक में उमड़ रही है।प्रतिदिन यहां सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और दिन भर लंबी लाइन में लगे रहने के बावजूद उनका काम नही हो रहा है।मामले में कलेक्टर ने बैंक प्रबन्धन से बात करने की बात कही है।

Kota Rajasthan Crime News : युवती की गला रेतने से मौत, आत्महत्या या हत्या पुलिस जाँच में जुटी

Balrampur News : बलरामपुर जिले में जनधन के तहत पीएनबी(पंजाब नेशनल बैंक)में खाता खोलने की होड़ मची हुई थी और जिलेभर में हजारों लोगों का एकसाथ खाता खोला गया था।खाता खोलने के बाद किसी भी ग्राहक के खाते का केवायसी नही हो पाया था

Balrampur News

और अब लोगों की भारी भीड़ बैंक में उमड़ रही है।बैंक में लोग लाइन में लगाकर खड़े हैं लेकिन एक सप्ताह तक लगातार आने के बाद भी उनका काम नही हो रहा है।भीषण गर्मी में महिला पुरुष सभी कड़ी धूप में बाहर खड़े हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

MP Short Encounter : इंदौर में हत्या के आरोपी का शार्ट एनकाउंटर

वहीं इस मामले में बैंको के मुख्य प्रबंधक(एलडीएम)का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक की लिमिट एक दिन की लगभग 500 लोगों की है लेकिन संख्या ज्यादा आ रही है,इसलिए परेशानी हो रही है वहीं मामले में जिला कलेक्टर ने भी एलडीएम को दिशा निर्देश जारी कर जल्द समस्या दूर करने हेतु कहा है।

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: