
Balrampur Accident
Balrampur Accident
राकेश जाटव, बलरामपुर
Balrampur Accident : बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के दो स्थानों में बीती रात दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
CG Monsoon 2024 : प्री मानसून की बारिश के साथ, पूजा पाठ कर खेतों में नागर व हल…लेकर उतरे किसान….
Balrampur Accident : पहला सड़क हादसा देर रात को ग्राम भेड़ाघाट के पास हुआ जहां ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया वहीं सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पैदल जा रहे 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
भेड़ाघाट के पास हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार चाची भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं ट्रेलर के चालक की अस्पताल में मौत हो गई।ट्रेलर का चालक लगभग 2 घँटे तक अंदर ही फंसा था और सरिया घुस जाने से उसकी मौत हो गई।
Balrampur Accident
वहीं ट्रेलर का परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।दूसरी घटना में पिकअप ने देर रात लगभग 1 बजे थाना से पैदल घर जा रहे 3 युवकों को कुचल दिया इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।
देर रात को ही घायलों को स्पेशल वाहन से अंबिकापुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए रेफर किया गया है।पुलिस ने बताया कि बाइक सवार मृतक चाची भतीजा अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे में शामिल होने आ रहे थे।
18th Lok Sabha session : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा?… पिछले 10 साल से क्यों खाली हैं पद….
वहीं इस घटनाक्रम के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है और आज एक साथ चार अर्थी उठने से पूरा इलाका गमगीन हो गया है।