
बलौदाबाजार आगजनी कांड : 27 युवाओं के जमानत की मंजूरी....
रायपुर। बलौदाबाजार आगजनी कांड में हाईकोर्ट ने सतनामी समाज के 27 युवाओं की जमानत मंजूर कर दी है। इसके साथ ही, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की भी आज रिहाई होगी। वे अगस्त 2024 से जेल में बंद थे।
बलौदाबाजार आगजनी कांड : सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, सेंट्रल जेल से होगी रिहाई
सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद देवेंद्र यादव को आज रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया जाएगा। उनकी रिहाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
विधायक की रिहाई को लेकर NSUI और YOUTH कांग्रेस के नेताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी है। कार्यकर्ता रायपुर में बड़े स्तर पर स्वागत समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इस फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है और कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है।