
Baloda Bazaar Violence
Baloda Bazaar Violence
Baloda Bazaar Violence : रायपुर : बलौदा बाजार की घटना को लेकर जहां एक ओर सरकार एक्शन में है.. वहीं दूसरी ओर जांच दल भी जांच करने के लिए रवाना हो रहे हैं…
Korba Crime Breaking : हैवानियत : 6 युवकों ने महिला को नोचा रात भर…..
Baloda Bazaar Violence : कांग्रेस के जांच दल की घोषणा के बाद सत्ताधारी भाजपा ने भी जांच दल की घोषणा कर दी है…इस जांच समिती का संयोजक खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को बनाया गया है… वहीं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा भी इस दल के सदस्य हैं..
बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में 10 जून को हुए बवाल पर सियासत चरम पर है.. सियासी दल अपनी अपनी जांच कमेटी का गठन कर रहे हैं… जहां कांग्रेस ने जांच कमेटी गठन कर उसे बलोदा बाजार रवाना कर दिया, वहीं अब भाजपा ने भी जांच कमेटी का गठन कर दिया है…
Baloda Bazaar Violence
मंत्री दयाल दास बघेल को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है.. भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा और आरंग के पूर्व विधायक नवीन मारकंडेय और धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू को सदस्य बनाया गया है…यह कमेटी 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी..
इससे पहले गुरुवार की देर शाम सरकार ने भी गिरौधपुरी धाम जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच दल नियुक्त कर दिया है
Madhya Pradesh : 24 घंटे खुलेंगे मॉल-मार्केट और रेस्टोरेंट, देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी
सेवा निवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है… समिती 6 बिंदु मे जांच कर माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगी..