
Baloda Bazaar Violence
Baloda Bazaar Violence
इम्तियाज़ अंसारी
Baloda Bazaar Violence : रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुए हिंसक घटना का प्रदेश भर में निंदा हो रही है…इस घटना पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है..उन्होंने कहा शुरू से छत्तीसगढ़ शांति और सत्भावना का गढ़ रहा है,..
Baloda Bazaar Violence : कल बलौदा बाजार की जो घटना हुई है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है…जिस तरह से ये घटना घटित हुई है वह बहुत चिंता का विषय..उन्होंने सब से शांति बनाए रखने की अपील किया…
उन्होंने कहा सीएम साय ने बैठक कर के घटना की समीक्षा की है..दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए हैं… प्रशासन इस घटना की मुस्तैदी से जांच कर रही है…दोषियों को।कड़ी सजा दो जाएगी…
Baloda Bazaar Violence : बलौदाबाजार की घटना पर कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी का बड़ा बयान…वीडियो
उन्होंने कहा गृहमंत्री उच्चाधिकारियों के साथ घटना स्थल का अवलोकन किया है,शांति सद्भावना और सौधार्य की अपील की है घटना की विस्तृत जांच होगी वहीं अन्य बिंदुओं पर उन्होंने बयान दिए….