बालोद :Balod News : बालोद जिले के सनौद के धान खरीदी केंद्र में अनियमितता का मामला सामने आया है जहां इलेक्ट्रॉनिक तौल बड़ी गड़बड़ी हुई…. गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की टीम धान खरीदी
Balod News : केंद्र पहुंची जहां देखा कि इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में 20 किलो का तौल बट रखने पर उसका वजन 19 किलो 850 ग्राम आ रहा है….एक एक कर सभी इलेक्ट्रॉनिक कांटे की जांच की गई….सभी में इसी तरह तौल आया….जिसके बाद किसानों ने समिति प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जमकर
हंगामा किया….समिति की ओर से इलेक्ट्रॉनिक कांटे में छेड़छाड़ करने के साथ ही किसानों से एक बोर में 700-800 ग्राम अतिरिक्त लिया जा रहा था….किसानों के हंगामे के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और धान खरीदी बंद कर देने की धमकी देने लगे….जिसके बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के
लोग किसानों के साथ खरीदी केंद्र में धरना देने की चेतावनी दिए तब कहीं जाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश दी और मामला शांत हुआ…..
मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने सभी इलेक्ट्रॉनिक काँटे ज़ब्त कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.