
Ayushman Award and Conclave
Ayushman Award and Conclave : एम्स को मिलेगा विश्राम सदन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने की घोषणा,
252 पदों पर डॉक्टरों की होगी भर्ती दुरस्त और आंतरिक क्षेत्रों में काम करने वाले डॉक्टरों मिलेगा अधिक पैकेज: श्याम बिहारी जायसवाल
स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम साव ने एशियन न्यूज़ के मंच पर की तीन बड़ी घोषणाएं
एशियन न्यूज एवं न्यूज प्लस 21 का आयुष्मान अवॉर्ड एवं कॉनक्लेव का आयोजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अग्रणी सैटेलाइट चैनल एशियन न्यूज एवं पोर्टल न्यूजप्लस 21 के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को आयुष्मान अवॉर्ड एवं कॉनक्लेव का आयोजन होटल सिंघानिया सरोवर पोर्टिको टाटीबंध रायपुर में किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले राज्य के प्रतिष्ठित डॉक्टरों का सम्मान किया किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।
Chhattisgarh News : गौ तस्करी पर सरकार हुई सख्त, 7 साल की सजा 50 हज़ार का जुर्माना भी…
इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साहू और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीन बड़ी घोषणाएं की जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव ने एम्स को विश्राम सदन देने की घोषणा की।
Ayushman Award and Conclave
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश 252 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती करने, दुरस्त और आंतरिक क्षेत्रों में काम करने वाले डॉक्टरों मिलेगा अधिक पैकेज देने की घोषणा की। कुल मिलाकर कर एशियन न्यूज के मंच से तीन बड़ी घोषणाएं की गई जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर प्रदेश के प्रख्यात डॉक्टर भी आयुष्मान अवॉर्ड एवं कॉनक्लेव में शामिल हुए। जिसमें डॉक्टर पद्श्री डॉ. अरुण दाबके, लेफ्टिनेट जनरल डॉ. अशोक जिंदल डायरेक्टर एम्स रायपुर, डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा-कुलपति आयुष विश्वविद्यालय, डॉ. आलोक शुक्ला रिटायर्ड स्वास्थ्य
सचिव (आईएएस), डॉ. शिप्रा शर्मा अधीक्षक डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर, डॉ राकेश गुप्ता अध्यक्ष आईएमए, डॉ. संदीप दवे डायरेक्टर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, डॉ. सुनील कालडा डायरेक्टर कालडा हॉस्पिटल, डॉ. बिप्लव बंधोपाध्याय एमडी डीएम एंडोक्रोनोलॉजी, डॉ. सुनील
खेमखा डायरेक्टर श्रीनारायणा हॉस्पिटल, डॉ.यूसूफ मेमन डायरेक्टर एंड कैंसर सर्जन संजीवनी हॉस्पिटल, डॉ. विवेक केशरवानी डायरेक्टर सुयश हॉस्पिटल, डॉ. नीतिन गोयल डायरेक्टर सुयश हॉस्पिटल, डॉ. आशीष सिन्हाडायरेक्टर मेडिकल एससीआई रायपुर, डॉ.एच.पी सिन्हा
न्यूरोलॉजिस्ट नारायणा हेल्थ रायपुर, डॉ. हेमंत शर्मा उप अधीक्षक डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एशियन न्यूज़ के एमडी हर्षित सिंघानिया और एशियन न्यूज से समस्त परिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एशियन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा, ग्रुप एडिटर राजेश लाहोटी, मैनेजिंग एडिटर जय दुबे और सीनियर एंकर पृथा शर्मा ने की।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि एशियन न्यूज़ का आयुष्मान कॉन्क्लेव बहुत ही सराहनीय पहल है इसके लिए मैं एशियन न्यूज़ ग्रुप को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए हमारी
सरकार प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा हो गया है पहले और अभी का देखें तो बहुत अंतर आया है। प्रदेश में बहुत सारे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बढ़े हैं लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में और भी काम करने की आवश्यकता है डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधाएं
पहुंचाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र है शुरू से लेकर आज तक लगातार बेहतर काम किया जा रहा है अगर मैं अपने डिपार्टमेंट की बात करूं तो इसमें भी काफी सुधार हुआ है पहले लोग तालाब, पोखर नदी के पानी पीकर गुजारा करते थे लेकिन
आज उनके लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए योजनाएं बन रही है। इस योजना पर लगातार काम चल रहा है
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ बदल रहा है। स्वास्थ्य पर बेहतर काम हो रहे हैं। हमारी सरकार बने मात्र 6 महीने
Milk Price Hike : एमपी में सांची का दूध हुआ महंगा, नई दरें लागू…..
हुए हैं ऐसे में कई बदलाव हुए हैं और कई होने हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मैं खुद चीजों को देख रहा हूं क्षेत्र दौरा कर चीजों का जायजा दे रहे हैं आज मैं बस्तर से लौटा हूं वहां मलेरिया जैसे बीमारी अपना पांव पसार रहा है जिसके कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है डॉक्टर को निर्देश
भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में मलेरिया पर जिस तरह से कंट्रोल होना चाहिए उस तरीके से काम नहीं हो पाया है मैं यह नहीं कहता हूं कि पूरी तरीके से काम नहीं हुआ है लेकिन जिस तेज गति से काम होना चाहिए वह नहीं हो पाया है लेकिन हमारी सरकार ने
मलेरिया को कंट्रोल करने के लिए मच्छरदानी, दवाई का छिड़काव या फिर जागरूकता अभियान चला रही है। उससे कहीं ना कहीं मलेरिया पर कंट्रोल हुआ है पिछले 6 महीने में हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है उन्होंने कहा कि कई आंचलिक क्षेत्र में आज भी डॉक्टर की कमी
है लेकिन इस पर हमारी सरकार संजीदा है इसपर समीक्षा भी हुई है वहीं इसपर भी गौर किया जा रहा है कि जो प्रदेश के दुरस्त इलाका है जहां जाने के लिए डॉक्टर्स भी कतराते हैं
ऐसे क्षेत्रों के लिए डॉक्टर्स भेजे जाएंगे। इसके लिए डॉक्टरों का पैकेज भी बढ़ाया जाएगा। वहीं प्रदेश के लिए 252 नए डॉक्टर की होगी भर्ती…
लेफ्टिनेट जनरल डॉ. अशोक जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा दिया जा रहा है। हमे यहां आए चार महीने हुए हैं इन चार महीनों में हमने यह देखा है कि एम्स पर लोगों का बहुत भरोसा है
जिस तरीके से हमारे यहां ओपीडी और इलाज के लिए लोग आते हैं इससे साफ हो जाता है कि लोग एम्स पर लोगों को ज्यादा विश्वास है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके।
उन्होंने कहा कि हमे अलग से नया रायपुर में जमीन भी दी गई है हमारी कोशिश है कि नई तकनीक और बेहतर सुविधा दें। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से
एम्स के लिए विश्रम सदन की मांग किया जिस पर डिप्टी सीएम अरुण साहू ने मंजूरी दे दी अब प्रदेश के एम्स को मरीज को रोकने के लिए नया विश्रम सदन मिलेगा।
डॉ संदीप दवे ने अपनी जर्नी बताते हुए कहा कि जब मैं बुढ़ापारा में इलाज करता था उस समय मैं फ्री में ऑपरेशन भी कर देता था अगर पैसे नहीं भी मिलता था तो कोई परवाह नहीं होता था
लेकिन अब टेक्नोलॉजी का जमाना है जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है हमने महंगे उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं और जैसे-जैसे यह उपकरण अस्पतालों में आ रहे हैं वैसे-वैसे गुडविल खत्म हो रही है क्योंकि इसके लिए
हमें चार्ज करने की आवश्यकता पड़ रहा है। कुल मिलाकर जिस प्रकार से उपकरण में खर्च बढ़ रहे हैं उसी के अनुसार मरीजों से चार्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से तकनीक बदला है इससे इलाज में काफी सहूलत हुई है।
डॉ सुनील कालड़ा ने कहा कि लोगों में यह भ्रांतियां है कि कॉस्मेटिक सर्जरी बहुत महंगी है ऐसा नहीं है पहले या केवल बॉलीवुड या हॉलीवुड के कलाकार ही करवाते थे लेकिन आज छत्तीसगढ़ के लोग भी करवा रहे हैं।
और बहुत कम खर्च में आज इलाज हो रहा है। यह बहुत सुखद है कि बाहर से लोग छत्तीसगढ़ कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए आ रहे हैं और सर्जरी करवा रहे हैं।
Ayushman Award and Conclave
डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि आज डॉक्टर की कमी नहीं है सेवा भाव की कमी है। उन्होंने कहा कि आज डॉक्टर इसलिए बन रहे हैं कि वह अधिक से अधिक पैसा कमा सके। वहीं अगर स्वास्थ्य को निजी कर दिया जाए तो लोगों को फ्री में इलाज कैसे मिलेगी, लोगों को मुफ्त में जांच
कैसे होगा। आज वैसे डॉक्टर की आवश्यकता जो सेवा भाव से इलाज करे जो दुरस्त इलाकों में अपनी सेवाएं दें। आज ऐसे जगहों पर जाने वाले डॉक्टरों की कमी है जो चिंता का विषय है उन्होंने कहा की वर्तमान में बात होती है हेल्थ इंडस्ट्री की, अगर यह इंडस्ट्री है तो कहीं ना कहीं यह
एक व्यापार से जुड़ जाता है अगर आज के डॉक्टर सही मायने में अपना फर्ज निभाना चाहते हैं तो वह सिर्फ अपने कर्म करें और सही से इलाज करें।
आयुष विश्वविद्यालय, कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने कहा कि हम एलोपैथी डॉक्टर भले ही हैं लेकिन आयुर्वेदिक को कभी नकारे नहीं है उन्होंने कहा कि जो साइंटिफिक तरीके से चीज बनती है उसको हम अडॉप्ट करते हैं
चाहे वह होम्योपैथी या फिर आयुर्वेदिक या एलोपैथी हो। उन्होंने कहा की सिकल सेल पर हम लोगों ने मिलकर काम किया। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसको समझा और हमे यह प्रोजेक्ट मिला। उन्होंने कहा कि आज भी
सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। पहले जब लोगों के पास अवेयरनेस नहीं था तो हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा हमे गाली गलौज भी सुनने को मिला वहीं दूसरी बात यह है
कि हमारे साथ दुर्व्यवहार भी किया गया लेकिन हम लोगों ने हार नहीं माना और आज उसी की देन है कि इस पर काफी हद तक कंट्रोल हो गया है।
डॉ. बिप्लव बंधोपाध्याय ने कहा कि डायबिटीज के बारे में जब हम सुनते हैं तो रिवर्स आफ डायबिटीज जैसे बात सुनने को मिलती है पेशेंट हमसे यह पूछते हैं कि क्या मैं फिर से सामान्य हो सकता हूं। लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर यह लोगों को मूर्ख बनाने का काम किया जा
रहा है उन्होंने कहा कि रिवर्सल आफ डायबिटीज के बारे में अगर बात किया जाए तो यह कहा गया है कि डायबिटीज कभी रिवर्स नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि इस शर्त पर रिवर्स हो सकता है जब उसे की बॉडी एक सामान्य रूप से हो।
उन्होंने कहा कि अगर कोई अपना वजन कम कर इस नौबत में डायबिटीज रिवर्स होने की संभावना है।
संक्रमण काल से गुजर रहा है हेल्थ फील्ड
डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि भारत का हेल्थ फील्ड एक संक्रमण काल से गुजर रहा है लेकिन बाद में आयुष्मान कार्ड आने के बाद स्थिति थोड़ा सुधरी है लेकिन आज भी इलाज के लिए लोगों को भटकना पड़ता है…
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में सरकार की नीतियों और कुछ ऐसे कर्म से छोटे अस्पतालों की संख्या कम हो रही है उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से छोटे अस्पताल कम हो रहे हैं
उसको लेकर सरकार को चिंता करने की आवश्यकता है क्योंकि आज जरूरी है कि गांव और कस्बों में छोटे-छोटे अस्पताल खोले जाएं और आम आदमी तक स्वास्थ्य सुलभ तरीके से पहुंचाया जाए।
विवेक केशरवानी ने कहा कि डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन मैं कहता हूं कि डॉक्टर को डॉक्टर ही रहने दे भगवान नहीं बनाए। डॉक्टर कभी एक कर्म है जो वह निभाता है
लेकिन अभी वर्तमान में कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जो इस पैसे के रूप में देख रहे हैं आज जरूरत है लोगों के दर्द को समझने के और बेहतर इलाज करने का आज मरीज चाहता है कि वह कम पैसे में बेहतर इलाज मिले।
नितिन गोयल ने कहा कि पहले यह होता था कि जिस डॉक्टर के पास इलाज करवाते थे उन्हीं के फार्मेसी से दवाई खरीदना या ऐसा होता था लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है
शासन की ओर से या आदेश दिए गए हैं कि कोई भी मरीज किसी चुनिंदा मेडिकल से दवा नहीं खरीद सकता है और यह बहुत कड़ाई से लागू कर दिया गया है।
डॉक्टर संदीप दवे ने मेडिकल कॉलेज बेहतर सुविधा के लिए दिए सलाह
डॉ संदीप दवे ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने सलाह दी उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोलने से अच्छा है क्या मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं ऐसे पढ़ाई हो या फिर ऐसी सुविधा वही है कराया जाए
जहां से डॉक्टर बन के निकले और प्रदेश में काम कर सके। इस पर आश्वासन देते हुए श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमलोग लगातार इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। आने वाले समय में आपको बेहतर सुविधा के साथ काफी सुधार भी देखने को मिलेगा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.