Avika Gor Got Married
Avika Gor Got Married: मुंबई: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री और ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर अब शादीशुदा हो गई हैं। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और इंजीनियर से बने एंटरप्रेन्योर मिलिंद चंदवानी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए। यह खास शादी रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर हुई, जहां दोनों शो के प्रतिभागी हैं।
Avika Gor Got Married: शादी का आयोजन ग्रैंड लेवल पर किया गया और शो की टीम व कई सेलेब्रिटीज इसमें शामिल हुए। मिलिंद बारात लेकर स्कूटर पर पहुंचे और धूमधाम से नाचते हुए सेरेमनी स्थल पर पहुंचे। वहीं अविका पारंपरिक लाल और सुनहरे लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने पन्ना जड़ित भारी गहनों के साथ अपना ब्राइडल लुक पूरा किया। मिलिंद ने पीच और गोल्डन शेरवानी और पगड़ी पहनकर दूल्हे के रूप में सबका ध्यान खींचा।
Avika Gor Got Married: शादी की सारी रस्में – हल्दी, मेहंदी से लेकर फेरे तक – शो के सेट पर ही संपन्न हुईं। कार्यक्रम में हिना खान, रुबीना दिलैक, ईशा मालवीय और शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे व मुनव्वर फारूकी भी मौजूद रहे। शादी के बाद अविका और मिलिंद ने साथ में डांस किया और पपराज़ी को पोज दिए।
Avika Gor Got Married: अविका और मिलिंद की प्रेम कहानी लंबे समय से चर्चा में रही है। दोनों ने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को मजबूती से निभाया और अब वास्तविक जीवन में एक-दूसरे के जीवनसाथी बन गए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






