Automobile : नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री ने आज वैश्विक मंच पर अपनी धाक बिठा दी! ओमेगा सीकी मोबिलिटी (OSM) ने ‘स्वयंगति’ नामक दुनिया के पहले प्रोडक्शन-रेडी ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लॉन्च कर दिया है। यह वाहन बिना किसी ड्राइवर के शहरी जाम, एयरपोर्ट शटल या इंडस्ट्रियल जोन में आसानी से दौड़ेगा। पैसेंजर वेरिएंट की शुरुआती कीमत मात्र 4 लाख रुपये है, जबकि कार्गो वर्जन 4.14 लाख रुपये में उपलब्ध होगा।
Automobile : OSM के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बने इस वाहन में AI-ड्रिवन रेट्रोफिट ऑटोनॉमी सिस्टम लगा है, जो LiDAR, कैमरा और सेंसरों के जरिए रीयल-टाइम ऑब्स्टेकल डिटेक्शन करता है। 10.3 kWh बैटरी से 120 किमी की रेंज मिलती है, और प्री-मैप्ड रूट्स पर यह 3 किमी की टेस्ट ड्राइव पूरी कर चुका है—7 स्टॉप्स, पैसेंजर सेफ्टी और ट्रैफिक नेविगेशन के साथ बिना किसी हिचकिचाहट के। कंपनी का लक्ष्य अगले 24 महीनों में 1,500 यूनिट्स प्रोड्यूस करना है, जो एयरपोर्ट्स, स्मार्ट कैंपस, गेटेड सोसाइटीज और हाई-डेंसिटी अर्बन एरियाज में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को क्रांति देगा।
Automobile : 2025 की मैकिंसे रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल ऑटोनॉमस व्हीकल मार्केट 2030 तक 620 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। ‘स्वयंगति’ न सिर्फ इस ट्रेंड को मैच करेगा, बल्कि भारत को लीडर बनाएगा। OSM ने करीब 1.5 मिलियन डॉलर का निवेश कर इस प्रोजेक्ट को दो सालों में साकार किया, और जल्द ही यह टेक्नोलॉजी ई-ट्रक्स और फोर-व्हीलर्स में भी आएगी। यूरोप में हाइड्रोजन फ्यूल सेल थ्री-व्हीलर्स पर काम चल रहा है, जबकि दुबई और नाइजीरिया में असेंबली यूनिट्स प्लान हो रही हैं।
Automobile : OSM के फाउंडर एंड चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, “स्वयंगति का लॉन्च एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि भारतीय ट्रांसपोर्टेशन का भविष्य है। हम ग्लोबल ट्रेंड्स को फॉलो नहीं कर रहे, बल्कि लीड कर रहे हैं। यह साबित करता है कि AI और EV टेक्नोलॉजी भारत में सस्ती और लोकल बनाई जा सकती है।” वहीं, चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर विवेक धवन ने जोर दिया, “हम ऑटोनॉमी को डेमोक्रेटाइज कर रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






