
Atmanand School Admission
Atmanand School Admission
इम्तियाज़ अंसारी
Atmanand School Admission : रायपुर : छत्तीसगढ़ में आत्मानंद स्कूल में प्रवेश पाने के लिए होड़ मची है… सभी स्कूलों एक सीट पर सैकड़ो फॉर्म आ रहे हैं… केवल पंडित आरडी तिवारी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में एलकेजी के 20 सीट पर 780 फॉर्म आए हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है
Atmanand School Admission : की इस बार प्रवेश पाना कितना मुश्किल है…बता दें कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है… इसके लिए आत्मानंद स्कूलों के लिए प्रवेश फॉर्म भरे जा रहे हैं फार्म भरने का आज आखरी दिन है…
Atmanand School Admission
आज रात 12 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है…इसके बाद सभी स्कूलों में lkg और कक्षा वन में से लॉटरी से एडमिशन होगा..वहीं 11वीं में मैरिट पर एडमिशन होंगे…बता दें कि प्रदेश 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम संचालित है।
इसी तरह 348 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय संचालित है…इस बार सभी स्कूलों के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है…