
अनुज शर्मा
रायपुर : Asian News & News Plus 21 Present : “आज की नारी सम्मान 2025” समारोह में विधायक अनुज शर्मा ने नारी शक्ति को अपनी सफलता का मूल आधार बताते हुए एक भावनात्मक संबोधन दिया। उन्होंने एशियन न्यूज़ और न्यूज़ प्लस 21 को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा, “मैं ‘आज की नारी सम्मान’ जैसे शानदार मंच के लिए एशियन न्यूज़ और न्यूज़ प्लस 21 को सलाम करता हूँ। यह महिलाओं के सम्मान का एक अनुपम अवसर है।”
Asian News & News Plus 21 Present : मैं मम्माज बॉय हूँ
अनुज शर्मा ने अपने जीवन में महिलाओं की अहम भूमिका को साझा करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मैं मम्माज बॉय हूँ। कम उम्र में पिता के चले जाने के बाद मैं जो कुछ भी बना, वह माँ के आशीर्वाद से ही संभव हुआ।” अपनी पत्नी की भूमिका को भी रेखांकित करते हुए उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “पत्नी को शायद यह बुरा लगे कि मैं सारा श्रेय माँ को दे रहा हूँ, लेकिन मैं हमेशा कहता हूँ- माँ ने मुझे बनाया और तुमने मुझे निखारा।”
Asian News & News Plus 21 Present : बेटियाँ हैं जीवन की शोभा
अपनी दो बेटियों का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा, “सफलता पाना एक बात है, उसे बनाए रखना दूसरी। मेरी पत्नी ने मेरी सफलता को स्थिरता दी। मेरी बेटियाँ पूछती हैं कि हमारा क्या योगदान? तो मैं कहता हूँ- माँ ने बनाया, पत्नी ने संवारा और बेटियों ने मुझे सजाया।” उन्होंने बेटियों को अपने जीवन का आभूषण बताया।
Asian News & News Plus 21 Present : नारी शक्ति से होती है प्रगति
शर्मा ने नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “जिस घर में महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है, वहाँ तरक्की की रफ्तार तेज होती है। महिलाएँ ऐसा माहौल बनाती हैं, जो आपके करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाता है। मैं अपनी उपलब्धियों का पूरा श्रेय अपने परिवार की महिलाओं को देता हूँ।”