
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप में भारतीय टीम की भागीदारी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए BCCI ने इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट से फिलहाल दूरी बनाने का फैसला किया है। BCCI ने अपने इस निर्णय की जानकारी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को भी दे दी है।
Asia Cup 2025: BCCI ने एशिया कप से हटने का किया ऐलान
एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से बताया गया है कि BCCI अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला एमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगा। इसके अलावा, सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप में भी टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी। गौरतलब है कि वर्तमान में ACC का नेतृत्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, BCCI अपने इस फैसले को लेकर भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में है।