
Arun Sao statement
Arun Sao statement : रायपुर : जल जीवन मिशन के तहत करवाई कर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा प्रधानमंत्री के अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर में शुद्ध पेयजल पहुँचाने की योजना हैं, केंद्र और राज्य सरकार के अलावा आम जन के लिए भी
बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना हैं,जिस तरह से बार बार निर्देशों के बावजूद कराने अपेक्षित प्रगति नहीं हुई,प्रॉपर रिपोर्टिंग नहीं हुई,जिसके कारण छह एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया गया हैं,चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं,विस्तृत इनक्वायरी का भी निर्णय सरकार ने लिया हैं
ताकि वास्तविकता सामने आये,इस योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,इसका ठीक प्रकार से क्रियान्वयन करना सभी अधिकारियों की ज़िम्मेदारी हैं,पिछली सरकार भूमि आवंटन के फ़ैसले को निरस्त करने पर डिप्टी सीएम साव का बयान,
पूरे प्रदेश में इस विषय को लेकर नाराज़गी थी,तरह तरह के बातें जनता से निकल कर सामने आ रही थी, ऐसे में सरकार ने उन प्रपत्रों को निरस्त करने का निर्णय लिये हैं,जिनको आपत्ति और सुनवाई हैं,वो विभाग के लोग करेंगे
Arun Sao statement
धमतरी में कांग्रेस की बैठक में भी सिर फूटौवल देखने को मिला, मामले पर डिप्टी सीएम साव ने कहा
जब इनकी सरकार थी,तब भी ये आपस में लड़े,इसका ख़ामियाज़ा छत्तीसगढ़ ने भुगता हैं,कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई हैं,समाप्ति की ओर हैं,धमतरी में कांग्रेस की बैठक में हुआ विवाद मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी आपस में लड़ते थे इसका खामियाजा पांच साल तक जनता ने भुगता है कांग्रेस अब अप्रासंगिक हो गई है, समाप्ति की ओर है,कोंटा के BJP मंडल अध्यक्ष ने पोस्टिंग के लिए लिखा पत्र
UP Mahoba Crime : घर में सो रहे किसान की गोली मारकर नृशंश हत्या ।
कांग्रेस ने मंडल अध्यक्ष के पत्र को लेकर साधा निशाना मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा-सरकार में नियुक्तियां शासन के स्तर पर की जाती है,निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत पोस्टिंग की जाती है,जहां तक पत्र का विषय है, यह संगठन का मामला है,संगठन इस संबंध में उचित निर्णय लेगा…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.