
Antagarh News : पठन-पाठन के जगह विद्यार्थियों से तुड़वाया जा रहा मौसमी फल...जानें पूरा मामला
Antagarh News : अंतागढ़ : अंतागढ़ के समीपस्थ गांव हिंदुबिनापाल में विद्यालयीन समय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से मौसमी फल तुड़वाने का मामला सामने निकर कर आया
जिसमें ग्रामीणों के शिकायत पर asian NEWS की टीम मौके पर पहुंची जिसमें गांव के ही युवकों ने जानकारी दी कि शिक्षिका बम्लेश्वरी साहू द्वारा अपने रिश्तेदारों के लिए भिलाई ले जाने के लिए
स्कूली बच्चों से स्कूल टाइम में सीताफल तोड़वाया जा रहा है ग्रामीणों ने इस बात का विरोध करते हुए ग्रामीण अंचल की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए
Sunil Soni Nomination Rally : बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का नामांकन रैली शुरु…
वहीं asian news ने बच्चों से बातचित की तो बच्चों का भी साफ तौर पर कहना था शिक्षिका के कहने पर वे सीताफल तोड़ने गए थे
ग्रामीणों का यह भी कहना कि शिक्षिका का इस तरीके से स्कूल के टाइम में व्यक्तिगत काम कराना अनुचित है वहीं BEO अंतागढ़ का भी साफ कहना है कि कारवाही की जायेगी वहीं देखने वाली बात यह होगी कि क्या कार्यवाही दोषी शिक्षिका के ऊपर होगी