
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 अप्रैल से राज्य में देशी और विदेशी शराब की अलग-अलग दुकानें खत्म हो जाएंगी। अब इनकी जगह एक ही छत के नीचे कंपोजिट दुकानें होंगी, जहां दोनों तरह की शराब मिलेंगी। इसके साथ ही सरकार ने 67 नई शराब दुकानों को हरी झंडी दी है, जो उन इलाकों में खुलेंगी जहां पहले शराब की सुविधा नहीं थी। जिला प्रशासन इस नई व्यवस्था को लागू करने में जुट गया है।
जिला स्तर पर तैयारियां तेज
आबकारी विभाग ने मौजूदा दुकानों को एकीकृत करने और नई दुकानों के लिए जगह तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जहां दो अलग-अलग दुकानें थीं, वहां अब एक कंपोजिट दुकान होगी। बची हुई दुकानों को उन क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां स्थानीय लोग शराब दुकान की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इससे शराब की पहुंच बढ़ेगी और राज्य का राजस्व भी मजबूत होगा।
741 तक पहुंचेगी दुकानों की संख्या
फिलहाल छत्तीसगढ़ में 674 शराब दुकानें हैं, जिनमें 166 देशी, 239 विदेशी, 240 कंपोजिट और 29 प्रीमियम दुकानें शामिल हैं। 67 नई दुकानों के साथ यह संख्या 741 हो जाएगी। नई दुकानों के लिए स्थान चयन अंतिम दौर में है।
राजस्व लक्ष्य में चुनौती
सरकार ने 2024-25 में 11,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक 9,800 करोड़ ही जुट सके हैं। वित्त वर्ष खत्म होने में एक हफ्ता बाकी है, और लक्ष्य पूरा करना मुश्किल दिख रहा है। अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 13,000 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे नई नीति से हासिल करने की कोशिश होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.