Anmol Bishnoi
Anmol Bishnoi: नई दिल्ली: अमेरिका से प्रत्यर्पित कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार रात आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 11 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद सुरक्षा घेरे में अनमोल को एनआईए मुख्यालय ले जाया गया। एजेंसी ने कोर्ट से 15 दिन की कस्टडी की मांग की थी, ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके।
Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई कई बड़े मामलों में वांछित है। वह दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में आरोपी है, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश में भी उसका नाम सामने आ चुका है। अमेरिका ने मंगलवार को उसे डिपोर्ट किया था, जिसके बाद वह दिल्ली पहुंचते ही एनआईए के हत्थे चढ़ गया।
Anmol Bishnoi: जांच एजेंसी के अनुसार, अनमोल अमेरिका में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। उसने विदेशी धरती से भारत में जबरन वसूली, शूटरों को आश्रय और लॉजिस्टिक मदद प्रदान करने जैसे आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया। वह कई आतंकवादी और गैंगस्टर नेटवर्क से मिलकर काम करता था।
Anmol Bishnoi: एनआईए मामले RC 39/2022/एनआईए/डीएलआई के तहत आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ को खत्म करने के लिए जांच जारी रखे हुए है। माना जा रहा है कि अनमोल से पूछताछ में गैंग की भारत और विदेश में चल रही गतिविधियों को लेकर बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






