
Amrit Bharat Station Yojana: PM मोदी करेंगे अमृत भारत योजना के 103 स्टेशनों का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन भी शामिल
Amrit Bharat Station Yojana: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह योजना भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इस भव्य कार्यक्रम में मोदी देश के 20 राज्यों में स्थित स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Amrit Bharat Station Yojana: इन 103 स्टेशनों में राजस्थान के भी आठ प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जिनमें बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ स्टेशन शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से भी पांच स्टेशनों को इस सूची में शामिल किया गया है, जिनमें रायपुर के पास स्थित उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन प्रमुख हैं।
Amrit Bharat Station Yojana: इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिन 20 राज्यों के स्टेशनों को शामिल किया गया है, उनमें उत्तर प्रदेश के 19, गुजरात के 18, महाराष्ट्र के 15, तमिलनाडु के 9, राजस्थान के 8, मध्यप्रदेश के 6, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के 5-5, पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना के 3-3, बिहार और केरल के 2-2 तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के 1-1 स्टेशन शामिल हैं।
Amrit Bharat Station Yojana: गौरतलब है कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और रेलवे स्टेशनों को स्मार्ट एवं आधुनिक बनाना है। राजस्थान के 80 से अधिक स्टेशन इस योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
0 thoughts on “Amrit Bharat Station Yojana: PM मोदी करेंगे अमृत भारत योजना के 103 स्टेशनों का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन भी शामिल”