Amravati Bus Accident : यात्री बस खाई में गिरी-5 की मौत, 50 से अधिक यात्री घायल

Amravati Bus Accident : यात्री बस खाई में गिरी-5 की मौत, 50 से अधिक यात्री घायल

Amravati Bus Accident : धारणी-:अमरावती से रोजाना मध्यप्रदेश के खंडवा के लिए चलती चावला कंपनी की बस आज 23 सितंबर,सोमवार की सुबह व्याघ्र प्रकल्प क्षेत्र के सेमाडोह के पास अनियन्त्रित होकर खाई में जा गिरी.सुबह के करीब 8.15 बजे हुई इस

दुर्घटना में 5 लोगो की मौत और 50 लोगो के घायल होने की प्राथमिक खबर है.तीन पैसेंजर्स की हालत चिंताजनक बताई जा रही. सेमाडोह गांव के भीतर प्रवेश करने के बाद बस खाई में जा गिरी.हादसे में बस ड्राइवर बबलू, वसंतराव

नाइक महाविद्यालय धारणी के सेवानिवृत्त लिपिक राजेन्द्र पॉल, उपजिला अस्पताल धारणी में कार्यरत प्रणाली मैडम,इंगळे मैडम (गाडगे नगर अमरावती)की मृत्यु होने की खबर है.दुर्घटना में घायल यात्रियों को सेमाडोह के

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमोपचार कर उन्हें अचलपुर उपजिला अस्पताल में योग्य उपचार के लिए भेजने की जानकारी सूत्रों ने दी है.

चावला की यह बस प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे परतवाडा स्टॉप से पैसेंजर लेकर आगे निकलती है.रोजाना की तरह आज भी बस क्रमांक एमपी-12 बी/1555 यह यात्रियों को लेकर खंडवा की ओर निकली थी,

लेकिन सेमाडोह वनपरिक्षेत्र के एक घुमावदार मोड़ पर बस असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी.घने जंगल मे हादसा होते ही जोरदार धूम-धड़ाके की जोरदार आवाज,यात्रियों के चिल्ला-पुकार सुनकर सेमाडोह के नागरिक यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे.

गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी चावला की ही बस इस प्रकार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.अस्पष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज के इस एक्सीडेंट में चार यात्रियों की मृत्यु हो गई,लेकिन अधिकृत रूप से इसकी पृष्टि नही हुई है.

दुर्घटना स्थल यह चिखलदरा पुलिस स्टेशन की हद में आता है.लोगो की सुविधा हेतु सेमाडोह में पुलिस चौकी होने से तत्काल अधिकारियों को सूचना दी जा सकी.सेमाडोह गांव में हुआ हादसा,खस्ताहाल 40 सीटर बस में थे 70

See also  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना काशी अयोध्या ट्रेन हुई रवाना मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

यात्री,ड्रायवर की मौत अमरावती खबर के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस काफी तेजी से व समय की पाबंदी से संचालित की जाती.धारणी से यह बस 8.55 को खंडवा के लिए प्रस्थान कर लेती है.40 सीटर क्षमता की इस

बस में आज 70 यात्रियों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था.सुबह 8 बजे के करीब बस ने टाइगर रिजर्व का चेकपोस्ट पार किया.सेमाडोह ढाना से आगे निकलकर बस गांव के बस स्टैंड की ओर बढ़ रही थी,तभी पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस के

Amravati Bus Accident

पहले ऊंचे घुमावदार मोड़ पर ड्रायवर का बस से नियंत्रण छूट गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.सेमाडोह से सभी जख्मियों को एम्बुलेंस में लेकर अचलपुर उपजिला अस्पताल में लाया गया.

सुबह 10 बजे के करीब सभी मरीजो को कैज्युअल्टी में भर्ती किया गया.पहली रुग्नवाहिका से अचलपुर पहुंचे जख्मियों में शेख मोहम्मद शेख अजीज उम्र 32,अचलपुर,जगन दादाराव मावस्कर,38,गोंड़वाड़ी धारणी,बिरहु मावास्कर 28

,धरणमहु,धारणी, आविया रकत मो इफ्तेकार 42,अमरावती,सुधीर भानुदास,43,अमरावती,देवीदास पूनमचंद राठौड़,49,अमरावती,बोथमलाल रूपालसिंग चव्हाण,23, चितावल,मिर्जा हबीब बेग 57,अमरावती, गायत्री पिरमु

मावास्कर,मिश्री अभिषेक 38,प्रथम जकडु 24,मुकेश सूर्यवंशी, विशाल हरडे,जया भूमलवार अमरावती, सोनाली मिसोदे अमरावती, रामचरण रामलाल अम्बाडी,सूरज जैसवाल30,सलमान 22मुन्नीबाई गवली,55 खंडवा,आशीष गवली,चेतन

गोरे, कैलाश भेलेकर परतवाडा,मिताली भिलेकर, नीता गुप्ता खिड़कियां,रवि गुप्ता खिड़कियां, प्रदीप अगमकर परतवाडा,सुरेश जैसवाल शिरपुर,अमरसिंग पवार,दादाराव कुंजाम,राजू बोदू दिनकर,प्रशांत गावंडे अमरावती,सुरेश

टावर, मोहन वानखड़े,नदानी विसापुरे,दीपक पटेल,गुड्डू खान,दिलीप आत्राम,नीता गरोट, रमाबाई काज़िले,राजू काज़िले का समावेश है.

एशियन न्यूज़ खास कार्यक्रम संतुलन का समीकरण : एक देश एक चुनाव से बचेगा मेन पॉवर और फिजूल खर्ची, जनता को मिलेंगे नए लीडर…

अचलपुर उपजिला अस्पताल में घायलों पर उपचार करने के लिए भगदड़ मची हुई थी. डॉक्टर व स्टाफ द्वारा मरीजो पर औषधोपचार किया जा रहा है.आगे चिखलदरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: