
एम्बुलेंस 108 में आसामाजिक तत्वों ने लगाई आग धू धू कर जला
सरगुजा : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खड़े एंबुलेंस 108 वाहन में आसामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। स्थानीय लोगों के द्वारा लखनपुर पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को आग से दूर रहने समझाइए दी गई। देखते ही देखते धू धू कर एंबुलेंस वाहन जलकर खाक हो गया। रहवासी क्षेत्र में इस तरीके से आसामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिए जाने की घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। बताया जा रहा है कि 1 वर्ष से अधिक समय से एंबुलेंस वाहन कंडम स्थिति में वहां खड़ी की गई थी। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।