Alska Plane Crash Incident: अमेरिका के अलास्का में लापता विमान में 10 यात्रियों को ले जा रहा छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में सभी यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आई है । कहा जा रहा है कि, एक छोटा यात्री विमान, पश्चिमी अलास्का में बर्फ से ढंके समुद्र में मिला है। अमेरिकी तट के रक्षक बल प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने बताया कि विमान की अंतिम जगह पर बचावकर्मी उसकी तलाश में लगे थे तभी उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे पर पड़ी। फिर दो तैराकों को समुद्र में उतारा गया।
बृहस्पतिवार दोपहर को ‘बेरिंग एयर’ के विमान ने उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और यह नोम जा रहा था। ‘बेरिंग एयर’ के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन ने बताया कि ‘सेसना कारवां’ ने अपराह्न दो बजकर 37 मिनट पर उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और एक घंटे के भीतर बाद उसका संपर्क टूट गया। ‘नेशनल वेदर सर्विस’ के अनुसार उस समय हल्का हिम वर्षा हो रहा था और कोहरा छाया हुआ था, साथ ही तापमान शून्य से नीचे 8.3 डिग्री सेल्सियस था।
Alska Plane Crash Incident: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर USCG ने इस दुर्घटना को लेकर एक पोस्ट किया है. USCG ने कहा, “प्लेन में सवार 10 लोगों में 3 के शव प्लेन में पाए गए हैं. वहीं, बाकी प्लेन के अंदर 7 लोगों के शव होने की संभावना है. दुर्घटनाग्रस्त प्लेन की हालत के कारण प्लेन के अंदर जा पाना फिलहाल अभी बहुत मुश्किल है।”
अमेरिकी विमान सेना 208B ग्रैंड कैरवैन ने अलास्का के उनालकलीट शहर के स्थानीय समय के मुताबिक गुरुवार (6 फरवरी) को दोपहर 2:37 बजे नोम जाने के लिए उड़ान भरा था और उड़ान भरने के 39 मिनट के बाद रडार से गायब हो गया था. यह विमान बीयरिंग एयर द्वारा ऑपरेट की जाती थी, इसमें 9 यात्री और 1 पायलट सवार थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.