
रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी...आखिर माजरा क्या हैं....पढ़े पूरी खबर
रायपुर : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं… राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था है, उसको लेकर एशियन न्यूज की टीम ने की पड़ताल….
रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी : प्रयागराज जाने वाली सभी रूटीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की बड़ी भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी बढ़ाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन योजना भी तैयार किया गया है।
जिस तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ होने के बाद राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था है… रायपुर रेलवे पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव सिंह ने बताया कि, रायपुर ही नहीं बल्कि दुर्ग, बिलासपुर, में जहां बड़े रेलवे में कुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज में चल रही है, वहां रेलवे पुलिस बल को अलर्ट की गई है… और अलर्ट हमारा जारी है कि कोई अफवाह ना फैले कोई परेशानी ना हो इस लिए सीढ़ियों के आसपास और यूनिफॉर्म और सिविल ड्रेस में हमारे जवान तैनात किए गए है….
RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) को निर्देश मिले हैं कि, वे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें। ट्रैफिक मैनेजमेंट और यात्री सहायता केंद्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है।