
Dog's Bite in CG
Dog’s Bite in CG : छत्तीसगढ़ में हर दिन औसत 329 लोग हो रहे डॉग बाइट का शिकार, 2023 में 119928 लोगों को कुत्ते ने काटा, राजधानी रायपुर सबसे ऊपर
डॉग्स बाइट देश की एक बड़ी समस्या बन गई है आये दिन डोग्स बाइट के मामले आते है एसे में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग मीडिया की खबरों को स्वतः संज्ञान लेकर डॉग्स बाइट का पूरे प्रदेश का डेटा तैयार किया है
एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के दौरान जो आँकड़े आये है वो डरावने है छ्त्तीसगढ़ एचआरसी चेयरमैन गिरधारी नायक ने बताया की एक साल में 119928 डॉग बाइट के मामले सामने आये है जिसमें 3 लोगों की मौत भी हुई
है गिरधारी नायक का कहना है नवंबर 2023 मीडिया रिपोर्ट्स को संज्ञान लेकर हर ज़िले से डॉग बाइट की जानकारी माँगी गई थी
Dog’s Bite in CG
छत्तीसगढ़ में 2023 में 119928 लोग डॉग बाइट का हुए शिकार
रायपुर में सबसे ज्यादा 15953 लोगों को कुत्तों ने काटा
राजनांदगांव, बलौदाबाजार और रायगढ़ में डॉग बाइट से 3 व्यक्तियों की हुई मौत
औसत 329 लोग हर दिन हुए डॉग बाइट के शिकार
रायपुर में औसत 44 लोग हर दिन हुए कुत्तों के शिकार
डॉग बाइट से औसत 6 मानव दिवस की होती है हानि
Prayagraj News : कुएं का गंदा पानी पीने से 4 लोगों की मौत
719568 मानव दिवस का हुआ नुकसान
एक व्यक्ति एक दिन में 500 रुपये कमाता है उस लिहाज से 35 करोड़ 97 लाख 84000 की हुई आर्थिक हानि
एक रेबिस इंजेक्शन की कीमत 300 रुपये 119928 लोगों को 6 डोज की कीमत 21 करोड़ से ज्यादा