
Akshaya Tritiya Celebration
Akshaya Tritiya Celebration
राजनांदगांव,देवाशीष
Akshaya Tritiya Celebration : अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है।इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।
Akshaya Tritiya Celebration : वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किन्तु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है।राजनांदगांव शहर ग्रामीण अंचल में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
Chhattisgarh News : शराब पीने अब खुलेंगे प्रदेश भर मे लाइसेन्सी अहाते, 457 को मंजूरी
इसकी तैयारी बच्चे कई दिनों से करते है । इस मौके पर वर पक्ष के बच्चों ने जहां गुड्डे की गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली। वहीं वधु पक्ष के बच्चों ने बारात स्वागत, भांवर व टिकावन का परंपरा को निभाते हुए शादी संपन्न कराई। बच्चों ने घास-फूंस का बाकायदा मंडप भी तैयार किया था।