
Ajay Devgn Birthday : फूल और कांटे से धमाकेदार डेब्यू, जानिए कैसे बने इंडस्ट्री के 'सिंघम'...
मुंबई : Ajay Devgn : बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन का जन्मदिन किसी जश्न से कम नहीं है। वह न सिर्फ फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और एक्शन के लिए जाने जाते हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी उनके किस्से कम दिलचस्प नहीं हैं।
Ajay Devgn : अजय देवगन का असली नाम और परिवार का सपना
कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन का असली नाम ‘विशाल देवगन’ है। घर में उन्हें प्यार से ‘राजू’ बुलाया जाता है। उनके पिता वीरू देवगन खुद फिल्म इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें स्टंट डायरेक्टर बना दिया। तभी उन्होंने ठान लिया कि उनका बेटा हीरो बनेगा, और अजय देवगन ने अपने पिता के इस सपने को सच कर दिखाया।
Ajay Devgn : फूल और कांटे से डेब्यू, अक्षय कुमार को किया गया रिप्लेस
अजय देवगन के बॉलीवुड में आने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। फिल्म मेकर कुक्कू कोहली अपनी फिल्म फूल और कांटे के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। पहले उन्होंने अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया था, लेकिन जब वे वीरू देवगन के घर गए, तो वहां दीवार पर टंगी अजय देवगन की तस्वीर देखकर कह दिया- “यही मेरे फिल्म का हीरो होगा।” और इसी के साथ अक्षय कुमार का पत्ता कट गया और अजय देवगन का डेब्यू बॉलीवुड में हुआ।
Ajay Devgn : अजय देवगन को है टेनिस एल्बो और ओसीडी की समस्या
अजय देवगन अपनी फिटनेस और जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह टेनिस एल्बो नामक समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी पत्नी काजोल ने भी इस बात का खुलासा किया था कि अजय देवगन को OCD (Obsessive Compulsive Disorder) की भी शिकायत है।
Ajay Devgn : क्या है टेनिस एल्बो?
टेनिस एल्बो एक ऐसी समस्या है, जिसमें कोहनी के बाहरी हिस्से में दर्द होता है। यह आमतौर पर बार-बार हाथ और कलाई का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से होता है। इस बीमारी में कोहनी हिलाने में परेशानी होती है और हाथ में दर्द रहता है। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी इस समस्या से जूझ चुके हैं। इसका इलाज आराम, फिजियोथेरेपी और कुछ खास दवाओं से किया जाता है।
Ajay Devgn : अजय देवगन का बॉलीवुड में दबदबा
अजय देवगन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। सिंघम, गोलमाल, तान्हाजी, दृश्यम और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों से उन्होंने खुद को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। आने वाले समय में वह सिंघम अगेन, मैदान और शैतान जैसी धमाकेदार फिल्मों में नजर आएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
3 thoughts on “Ajay Devgn Birthday : फूल और कांटे से धमाकेदार डेब्यू, जानिए कैसे बने इंडस्ट्री के ‘सिंघम’…”