
Air India Flight Fire
Air India Flight Fire: नई दिल्ली: हांगकांग से दिल्ली आ रही मंगलवार दोपहर एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-315 में लैंडिंग के बाद आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना तब हुई जब विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड कर गेट पर पार्क हो चुका था। जानकारी के अनुसार आग विमान की ऑक्जिलियरी पावर यूनिट (एपीयू) में लगी, जब यात्री उतरना शुरू कर चुके थे। सुरक्षा प्रणाली ने स्वचालित रूप से एपीयू को बंद कर दिया, जिससे स्थिति नियंत्रित रही।
राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आग से विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है, और इसे फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए नियामक प्राधिकरण को सूचित कर दिया गया है।
हाल के दिनों में एअर इंडिया की कई उड़ानें तकनीकी खामियों के कारण बाधित हुई हैं। एक दिन पहले कोच्चि से मुंबई आ रही एक फ्लाइट रनवे से आगे निकल गई थी, जिसे बाद में सुरक्षित टैक्सी किया गया। इन घटनाओं ने एअर इंडिया की उड़ान सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.