
Air India flight crash
Air India plane crash: नई दिल्ली। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद अब एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सख्त जांच के आदेश दिए हैं। DGCA ने कहा है कि एयर इंडिया के 787-8 और 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों की फ्यूल मॉनिटरिंग, इंजन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रोलिक सिस्टम, टेक-ऑफ पैरामीटर्स और फ्लाइट कंट्रोल्स की गहन जांच की जाएगी।
इन विमानों में GEnx इंजन लगे हैं जो GE Aerospace द्वारा बनाए जाते हैं। बता दें कि एयर इंडिया के पास कुल 33 ड्रीमलाइनर विमान हैं। इनमें 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 विमान शामिल हैं। इन सभी विमानों की अतिरिक्त जांच DGCA के क्षेत्रीय कार्यालयों की निगरानी में होगी।
Air India flight crash: DGCA के निर्देश
हाइड्रोलिक सिस्टम, इंजन ऑयल सिस्टम, और फ्यूल एक्ट्यूएटर की कार्यशीलता की जांच की जाए। फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम का ट्रांजिट इंस्पेक्शन में परीक्षण अनिवार्य किया जाए। पावर एश्योरेंस टेस्ट दो हफ्तों के भीतर पूरा किया जाए। इसके अलावा पिछले 15 दिनों में दर्ज की गई रिपीट समस्याओं की समीक्षा कर उनके समाधान की रिपोर्ट सौंपी जाए।
इस हादसे के बाद जीई एयरस्पेस ने भी बयान जारी कर कहा, “हमारी इमरजेंसी टीम सक्रिय हो चुकी है और हम एयर इंडिया और जांच एजेंसियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि, गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का यह ड्रीमलाइनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो चुकी है और केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.