Air Force Trainer Aircraft Crashes
Air Force Trainer Aircraft Crashes: चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई के पास तांब्रम क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक पीसी-7 Mk-II ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दोपहर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Air Force Trainer Aircraft Crashes: सूत्रों के अनुसार विमान दोपहर करीब 2:50 बजे अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हुआ। नियंत्रण में कठिनाई महसूस होते ही पायलट ने तुरंत इजेक्ट कर अपनी जान बचाई और पैराशूट के जरिए सुरक्षित जमीन पर उतरा। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पायलट को प्राथमिक सहायता की।
Air Force Trainer Aircraft Crashes: घटना स्थल पर विमान का मलबा चारों ओर फैला हुआ मिला, जिसके बाद वायुसेना और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने क्षेत्र को सील कर लिया। वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि दुर्घटना से किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी गई है।
Air Force Trainer Aircraft Crashes: करीब आधे घंटे के भीतर वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने पायलट को एयरबेस ले जाकर मेडिकल जांच कराई। पीसी-7 ट्रेनर विमान वायुसेना के सबसे भरोसेमंद प्रशिक्षण बेड़ों में से एक माना जाता है, ऐसे में हादसे की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
