AICC Observer Appointed : नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए छह राज्यों में AICC ऑब्ज़र्वरों की नियुक्ति के प्रस्तावों को तत्काल प्रभाव से मंज़ूरी दे दी है। जिन राज्यों में AICC ऑब्ज़र्वरों की नियुक्ति की गई है, उनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, गोवा, नागालैंड, मणिपुर और मेघालय शामिल हैं।
AICC Observer Appointed : पार्टी सूत्रों के अनुसार, DCC अध्यक्षों के चयन की इस प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक AICC ऑब्ज़र्वर को संबंधित राज्य के PCC ऑब्ज़र्वर के साथ किसी एक जिले में तैनात किया जाएगा।
AICC Observer Appointed : यह टीम जमीनी स्तर पर संगठन की स्थिति का आकलन कर योग्य और सक्रिय नेतृत्व के चयन में अहम भूमिका निभाएगी। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इस पहल से संगठनात्मक ढांचे को मजबूती मिलेगी और पार्टी को आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सकेगा।

