अहमदाबाद : मकर संक्रांति का त्योहार पूरे भारत के साथ-साथ गुजरात में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पतंगबाजी की परंपरा ने खास रंग बिखेरा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के गुरुकुल इलाके में शांतिनिकेतन में आयोजित पतंग उत्सव में हिस्सा लिया और पतंग उड़ाने का आनंद लिया। पतंग काटने के बाद शाह को उत्साहित होकर ‘काई पो छे’ चिल्लाते हुए देखा गया, जो पतंगबाजी का उत्साह दर्शाता है।
हर वर्ष की तरह, गृह मंत्री शाह ने इस उत्तरायण के दिन अपनी फैमिली और कार्यकर्ताओं के साथ अहमदाबाद में समय बिताया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ मौजूद थे। शाह और उनके कार्यकर्ताओं ने पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया। उनकी पतंगबाजी देखने के लिए आसपास की छतों पर उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
गुजरात दौरे पर अमित शाह
अमित शाह 14 जनवरी से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को शाह ने घाटलोडिया क्षेत्र में गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा बनाए जा रहे नए थाना परिसर और 920 अपार्टमेंट्स की आधारशिला रखी।
इसके अलावा, 15 जनवरी को शाह साबरमती नदी पर अंबोद गांव के पास एक बैराज की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, डिजिटली माध्यम से गांधीनगर के मनसा में एक सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। उनके इस दौरे के दौरान राज्य के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लगाई जाएगी।
मकर संक्रांति और पतंगबाजी का उत्साह
गुजरात में मकर संक्रांति का त्योहार पतंगबाजी के बिना अधूरा है। अमित शाह का पतंग उत्सव में हिस्सा लेना लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना। उनके ‘काई पो छे’ के नारे ने पूरे माहौल को उत्साह से भर दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.