
Afghan FM India Visit
Afghan FM India Visit: नई दिल्ली: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी गुरुवार को छह दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है, जब कोई अफगान विदेश मंत्री भारत आया है। इस दौरान वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।
Afghan FM India Visit:मुत्ताकी को पिछले महीने भारत आना था, लेकिन यूएनएससी के यात्रा प्रतिबंध के कारण दौरा रद्द हुआ था। 30 सितंबर को यूएनएससी ने उन्हें 9 से 16 अक्टूबर तक भारत यात्रा की अस्थायी छूट दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर उनका स्वागत करते हुए द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की उम्मीद जताई। मुत्ताकी देवबंद के दारुल उलूम और ताजमहल भी जाएंगे।
Afghan FM India Visit:यह दौरा भारत-तालिबान संबंधों में नया अध्याय जोड़ सकता है। भारत ने तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है और समावेशी सरकार की वकालत करता रहा है। तालिबान भारत से मान्यता और पुनर्निर्माण में सहयोग चाहता है। भारत ने अफगानिस्तान में स्कूल, अस्पताल और संसद भवन बनाए हैं। जून 2022 में काबुल में तकनीकी मिशन खोला गया। यह दौरा दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।