Actress Hemamalini : हेमामालिनी ने प्रेमानंद महराज से जीत का लिया आशीर्वाद

Actress Hemamalini : हेमामालिनी ने प्रेमानंद महराज से जीत का लिया आशीर्वाद

Actress Hemamalini : वृंदावन: मथुरा संसदीय सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रही सांसद हेमा मालिनी संत प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची। जहां लगभग बीस मिनट तक सांसद ने महाराज से एकांतिक वार्ता में आध्यात्म पर चर्चा की।

Actress Hemamalini : मथुरा से लगातार दो बार सांसद रह चुकी हेमा मालिनी इस बार फिर चुनावी मैदान में पूरे दम खम के साथ दावेदारी कर रही है। जीत की हैट्रिक लगाने के लिए सांसद हेमा मालिनी संतो से मुलाकात कर आशीर्वाद भी ले रही है।

सांसद हेमा मालिनी अपने भाई कन्नन चक्रवर्ती और सहयोगी अनूप शर्मा के साथ संत प्रेमानंद महाराज के केली कुंज आश्रम पहुंची।

पहले चरण में ड्रीम गर्ल ने सार्वजनिक सत्र में सामान्य श्रद्धालुओं के साथ प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए। उसके बाद करीब बीस मिनट तक एकांतिक वार्ता में आध्यात्म पर चर्चा की गई। संत प्रेमानंद महाराज ने लोगों के समय निकालने की बात भी सांसद से कही।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  Bareilly News : एएनएम का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: