
ACB-EOW Raid in Bharatmala Project Scam : तहसीलदार लखेश्वर किरण के घर ACB-EOW की छापेमारी, 20 ठिकानों पर जांच
ACB-EOW Raid in Bharatmala Project Scam : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जमीन मुआवजे में कथित 324 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बिलासपुर सहित प्रदेश के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बिलासपुर में प्रभारी तहसीलदार लखेश्वर किरण के आवास पर 6 सदस्यीय टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू की है। किरण पहले रायपुर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे।
ACB-EOW Raid in Bharatmala Project Scam : रायपुर, दुर्ग, भिलाई, आरंग और अन्य जिलों में चल रही इस कार्रवाई में तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, आरआई और अन्य अधिकारियों के ठिकाने शामिल हैं। ACB-EOW की टीमें भारतमाला परियोजना में मुआवजा वितरण से जुड़े दस्तावेजों और सबूतों को खंगाल रही हैं। यह कार्रवाई जमीन मुआवजे में फर्जीवाड़ा और अनियमितताओं की शिकायतों के बाद शुरू हुई।
ACB-EOW Raid in Bharatmala Project Scam : सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियां उन गड़बड़ियों की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं, जिनमें मुआवजे की राशि को गलत तरीके से हड़पने के आरोप हैं। इस मामले में विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन राज्य सरकार ने EOW को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। बिलासपुर में लखेश्वर किरण के घर पर चल रही जांच में दस्तावेजों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण सबूतों की पड़ताल की जा रही है।