
आग ही आग भाग भाई भाग : रायगढ़ में होटल तो रायपुर में टैंकर -ट्रेलर की भिड़ंत में लपकी लपटें...
रायपुर / रायगढ़ : आग ही आग भाग भाई भाग : रविवार को आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। इसे देखकर हर कोई बोलै आग ही आग भाग भाई भाग। पहली घटना रायगढ़ से सामने आई जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ढीमरापुर चौक के पास एक होटल में अचानक ही आग ली ऊंची -ऊंची लपटें उठाने लगीं। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई उसके बाद चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर बलौदाबाजार – रायपुर मार्ग पर डीजल भरे टैंकर और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा और इसमें भी भयंकर आग लग गई। टैंकर का ड्राइवर वाहन में फंस गया था लिहाजा वह भी जल कर राख हो गया।
आग ही आग भाग भाई भाग : टैंकर – ट्रेलर की भिड़ंत में लगी आग टैंकर का ड्राइवर जल कर मरा
वहीं बलौदाबाजार -रायपुर मार्ग पर भयावह सड़क हादसा हो गया। रात डीजल से भरा एक तेज रफ़्तार टैंकर की सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी की टैंकर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि टैंकर चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला, जिससे वह टैंकर के साथ ही जलकर राख हो गया।
क्या है पूरा मामला जरूर जानें
असल में यह भीषण सड़क हादसा ग्राम गोड़ा के पास हुआ बताया जा रहा है । रात डीजल से भरा एक तेज रफ़्तार टैंकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा। इस भिड़ंत से टैंकर में भीषण आग लग गई। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं , मगर आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लग गए। रात करीब दो बजे के बाद ही आग बुझाई जा सकी।
रायपुर -बलौदा बाजार मार्ग पर लगा लम्बा जाम
इस भयावह एक्सीडेंट के चलते रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। कई यात्री घंटों तक फंसे रहे। पुलिस ने रास्ते पर फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकालने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों की मदद से टैंकर में लगी आग को बुझाने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर गलत तरीके से सड़क किनारे खड़ा था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.