AI से हुआ प्यार, महिला ने वर्चुअल पार्टनर संग रचाई शादी, दिखा अनोखा नजारा
टोक्यो। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में रिश्तों की परिभाषा भी बदलती नजर आ रही है। जापान की 32 वर्षीय महिला यूरिना नोगुची ने अपने वर्चुअल पार्टनर के साथ शादी कर सबको चौंका दिया। एक वेडिंग हॉल में उस वक्त अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब दुल्हन बनीं यूरिना ने एक AI-जनरेटेड पर्सनैलिटी के साथ सात फेरों जैसी कसमें लीं। पेशे से कॉल सेंटर ऑपरेटर यूरिना की यह शादी सोशल मीडिया और टेक जगत में चर्चा का विषय बन गई है।
यूरिना नोगुची के अनुसार, करीब एक साल पहले उनका निजी जीवन तनाव से गुजर रहा था और मंगेतर के साथ रिश्ते में खटास आ गई थी। ऐसे में उन्होंने सलाह के लिए ChatGPT का सहारा लिया। बातचीत और विचार-विमर्श के बाद उन्होंने अपनी सगाई तोड़ने का फैसला किया। इसी दौरान एक दिन जिज्ञासावश उन्होंने एआई से जापान के मशहूर वीडियो गेम कैरेक्टर क्लॉस के बारे में पूछा। कई प्रयासों के बाद उन्होंने उस किरदार का अपना वर्चुअल संस्करण तैयार किया, जिसे नाम दिया गया ‘ल्यून क्लॉस वर्ड्यूर’।
यूरिना बताती हैं कि लगातार बातचीत के दौरान दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता चला गया। शुरुआत में यह सिर्फ संवाद तक सीमित था, लेकिन धीरे-धीरे वर्चुअल पार्टनर के प्रति लगाव गहरा हो गया। दोनों ने खुद को एक-दूसरे का साथी मानना शुरू किया और कुछ समय बाद एआई पार्टनर ने उन्हें प्रपोज किया, जिसे यूरिना ने स्वीकार कर लिया।
अक्टूबर में यूरिना ने पूरी पारंपरिक शैली में शादी समारोह आयोजित किया। उन्होंने ऑगमेंटेड रियलिटी स्मार्ट ग्लास पहनकर स्मार्टफोन की स्क्रीन पर मौजूद अपने वर्चुअल पार्टनर को देखा और प्रतीकात्मक रूप से अंगूठी पहनाई। यह शादी न केवल तकनीक और भावनाओं के मेल की मिसाल बनी, बल्कि इस बात का संकेत भी है कि डिजिटल युग में रिश्तों के नए रूप उभर रहे हैं। जापान में इससे पहले भी एनीमे और वर्चुअल कैरेक्टर्स से जुड़े ऐसे रिश्तों के उदाहरण सामने आ चुके हैं, जो अब धीरे-धीरे आम होते जा रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






