Jharkhand News : साफ-सुथरी छवि वाले सरयू राय को सिलेंडर छाप पर वोट देकर जितायें…जानें किसने कहां ऐसा

Jharkhand News साफ-सुथरी छवि वाले सरयू राय को सिलेंडर छाप पर वोट देकर जितायें...जानें किसने कहां ऐसा

Jharkhand News : झारखंड : जमशेदपुर। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस के उम्मीदवार और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घोटालों के सरताज हैं.

वह जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर विकास की गति को रोकने का कार्य करते हैं. आज जरूरत इस बात की है कि जमशेदपुर पश्चिम के लोग साफ-सुथरी छवि वाले सरयू राय को सिलेंडर छाप पर वोट देकर जिता कर भेजें.

सिन्हा ने कहा कि सरयू राय ही वह शख्स हैं, जिन्होंने चारा घोटाले के नायक लालू प्रसाद यादव को जेल भेजने में अहम भूमिका निभाई थी.

चारा घोटाले का भंडाफोड़ राय ने ही किया था. रायजी ने हमेशा सुशासन और पारदर्शिता के लिए संघर्ष किया. वह एक शानदार उम्मीदवार हैं.

उन्हें क्षेत्र के लोग विजयी बनाएं ताकि झारखंड में एनडीए की सरकार बन सके. एनडीए की सरकार बनेगी तो केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास के कार्य को आगे

बढ़ाएंगे.विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों मिलकर झारखंड के अंदर भी सुशासन स्थापित करने के संकल्प के साथ सरकार बनाएंगे.

झारखंड में माफिया बुलंदियों पर है. मामला चाहे वृहद खनन का हो या लघु खनन का, माफिया तंत्र हर जगह सक्रिय है. इस माफिया के नेक्सस को

खत्म करने के लिए सरयू राय जैसे मजबूत इरादों वाले और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाले जन प्रतिनिधि की जरूरत है.

सिन्हा ने कहा कि झारखंड के पड़ोस में बिहार है. वहां डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार के शासन में वहां माफिया राज पर अंकुश लगा है. विकास के कार्य धड़ाधड़ हो रहे हैं.

See also  Rachi Jharkhand : कैस से भरा कमरा, गिन रहीं 6 मशीनें, ख़त्म होने का नाम नही ले रहे नोट....पढ़े पूरी स्टोरी

राजस्व दोगुना हो गया है. आप पाएंगे कि झारखंड का राजस्व लगातार घट रहा है. विगत 5 साल में झारखंड में बड़े पैमाने पर अपराध की घटनाएं हुईं.

बलात्कार और मॉब लिंचिंग की भी घटनाएं हुई हैं. इससे साफ पता चलता है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चली है.

सिन्हा ने कहा कि झारखंड की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि सरकार एनडीए की ही बनेगी. जो लोग जो लोग सत्ता में मेवा खाने के लिए बैठे हैं, जनता उन्हें उनका रास्ता दिखा देगी.

जनता अब सुशासन चाहती है. बेहतरीन नागरिक सुविधाएं और शांत माहौल चाहती है. इसके लिए झारखंड में एनडीए की सरकार जरूरी है.

Raipur Breaking : रायपुर पुलिस को मिला 27 लाख 10 हजार रुपए कैश….

सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की जननी है. इस पार्टी ने कई मौकों पर लोकतंत्र की हत्या की है.

कांग्रेस ने दरअसल संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया है और परिवारवाद की राजनीति में अव्वल है. कांग्रेस जमींदारी करने वाली पार्टी है, जो लगातार देश को कमजोर कर रही है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: