Cyclonic Storm Dana : बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान "दाना" का असर बस्तर में भी
Cyclonic Storm Dana : बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान “दाना” का असर बस्तर में भी देखने को मिल सकता है, 24 ऑक्टूबर को उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से चक्रवाती तूफान “डाना” टकराएगा, इस तूफान का असर बस्तर में भी
देखने को मिल सकता है दाना के चलते बस्तर में 25 और 26 ऑक्टूबर को मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है वहीं बस्तर के कई इलाकों में इस तूफान के चलते हल्की बारिश भी हो सकती है, वहीं चक्रवाती तूफान दाना को
देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है 23 ऑक्टूबर को 18 ट्रेनें, 24 ऑक्टूबर को 37 और 25 ऑक्टूबर को 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं
MP Breaking News : सरपंचों के खिलाफ भी लाया जा सकेगा अविश्वास प्रस्ताव….
जगदलपुर से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस को भी 24 ऑक्टूबर के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
