Check Webstories
नई दिल्ली : भारत के पास कितनी ब्रम्होस मिसाइलें हैं ? इसको लेकर पूरी दुनिया चक्कर में पड़ी है। उधर भारत के पडोसी देश भी इस मिसाइल के भय से काँप रहे हैं। ऐसा ही एक देश है हमारा पडोसी मुल्क चीन।
पाकिस्तान की सीमा में तो एक ब्रम्होस का खोखा क्या गिरा था उसकी घिग्घी बंध गई थी। वह अपने चचा चीन से लेकर अब्बा अमेरिका तक के पास जाकर ज़ार -ओ -क़तार रोया था। बांग्लादेश की भी बोलती बंद हो चुकी है।
भारत के पास कितनी ब्रम्होस मिसाइलें
अब तो आपके भी मन में सवाल उठाने लगे होंगे कि भारत के पास कितनी ब्रम्होस मिसाइलें हैं ? और हम बार -बार एक ही सवाल क्यों रिपीट कर रहे हैं। असल में भारत की ब्रम्होस मिसाइलों की एक काल्पनिक तादाद एक चीनी थिंक टैंक ने बताई है। इसके बाद से ही चीन की सरकार को कंपकपी छूट रही है। अब आप कहेंगे कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं ? तो हम आपको बता दें कि वो ऐसी बात ही कर रहा है ? उस चीनी थिंक टैंक का मानना है कि भारत ने कुल 14, 000 ब्रम्होस मिसाइलें बनाई हैं जो उसके शस्त्रागार में अटैक के लिए तैयार हैं।भारत सरकार दे चुकी 200 ब्रम्होस का ऑर्डर
इसी साल यानि फरवरी 2024 में भारत सरकार ने 200 ब्रम्होस मिसाइलों को खरीदने के लिए 19 हज़ार करोड़ का ऑर्डर दे रखा है। इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। असल में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सरफेस लेबल टू सरफेस लेबल पर हमला करने के लिए INDIAN NAVY का मुख्य हथियार बनेगी। INDIAN AIR FORCE भी ब्रह्मोस पर ही भरोसा कर रही है। बता दें कि ब्रह्मोस को भारत और रूस ने मिलकर बनाया है। यह मिसाइल लगतार अपडेट होती आ रही है।Naval version वाली मिसाइल की रेंज भी अब 290 से बढ़कर तकरीबन 500 तक पहुंच चुकी है। एक ओर भारत जहां ब्रह्मोस मिसाइल पर अरबों रुपये फूंक रहा है, तो वहीं यूक्रेन युद्ध के बावजूद भी रूस इससे लगातार दूरी बनाए हुए है। यह काफी हैरान करने वाला ममला है। वह भी तब – जब फिलीपीन्स जैसे देश इस मिसाइल को खरीदने के लिए परेशान हो रहे हैं।BrahMos missile ने ऐसे जीता सरकार का भरोसा
Indian Navy के लिए यह डील फरवरी 2024 में मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद हुई थी । BrahMos missile ने अपनी विस्तारित रेंज और सटीक स्ट्राइक क्षमता का प्रदर्शन किया था । BrahMos missile का यह सफल परीक्षण भारत की आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। ज्यादा दूर तक मार करने वाली BrahMos missile का पहला परीक्षण 5 मार्च, 2022 को स्टील्थ विध्वंसक INS Chennai के माध्यम से किया गया था। INS Chennai ने उल्लेखनीय सटीकता प्रदर्शित की क्योंकि इसने लंबी दूरी तक अपने लक्ष्य को तबाह कर दिया। Narsinghgarh News : चक्का मामले में पूर्व CM दिग्विजय समेत 34 लोगों पर FIR INS Chennaiकी वर्तमान रेंज 298 किलोमीटर है, सैन्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि विस्तारित रेंज संस्करण 450 से 500 किलोमीटर के बीच पहुंच सकती है।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.